भीषण गर्मी के बीच ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में कटौती

अब 6 घंटे ही सड़कों पर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक कांस्टेबल और सिविक वाॅलंटियर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में भीषण गर्मी के कारण आम से लेकर खास तक सभी परेशान हैं। आलम यह है कि दोपहर में बाहर निकलने पर लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। ऐसे में कड़ी धूप और तपती गर्मी के बीच महानगर की सड़कों पर खड़े होकर ट्रैफिक नियंत्रित करने वाले कोलकाता पुलिस के कर्मियों के लिए भी परेशानी बढ़ गयी है। गर्मी के कारण पुलिस कर्मी बीमर पड़े रहे हैं। कुछ दिनों पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने सड़कों पर ड्यूटी करने वाले विभिन्न ट्रैफिक के सार्जेंट , कांस्टेबल और अन्य कर्मियों के बीच छाता, पानी की बोतल, ओआरएस सहित अन्य सामान बांटे ताकि वह खुद को गर्मी से सुरक्षित रख सकें। हालांकि लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए कोलकाता पुलिस की ओर से सड़कों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल और सिविक वाॅलंटियर्स की ड्यूटी में कटौती की गयी है।
अब 8 की जगह 6 घंटे ही ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक कांस्टेबल और सिविक वाॅलंटियर
शुक्रवार को कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस कर्मियों को अब 8 की जगह 6 घंटे ड्यूटी करनी पड़ेगी। इनमें ट्रैपिक पुलिस कांस्टेबल और सिविक वाॅलंटियर शामिल हैं। ड्यूटी के समय में कटौती होने से पुलिस कर्मियों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना जतायी गयी है। हालांकि ट्रैफिक सार्जेंट और अन्य अधिकारियों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गयी है। सार्जेंट और अधिकारियों को उनके जॉब प्रोफाइल के हिस्से के रूप में घूमने का मौका मिलता है, कांस्टेबलों और नागरिक स्वयंसेवकों के पास कर्तव्य का एक निश्चित बिंदु होता है। पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि इस साल शहर में लू जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए आदेश थोड़ा पहले जारी किया गया है। इस तरह के आदेश अमूमन मई महीने के दूसरे सप्ताह में जारी होते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी ट्रैफिक गार्ड को ग्राउंड लेवल के पुलिस कर्मियों को राहत पहुंचाने के लिए सभी तरह के उपयुक्त कदम उठाने को कहा गया है। इसमें लगातार ड्यूटी के दौरान ब्रेक देना शामिल है। इसके अलावा कुछ ट्रैफिक गार्ड की तरफ से कुछ जगहों पर स्टैंड फैन लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा रोजाना पुलिस कर्मियों के बीच ओआरएस,पानी और फ्रुट जूस वितरण शामिल है । साउथ ट्रैफिक गार्ड की ओर से विभिन्न क्रॉसिंगों पर मिट्ठी का घड़ा लगाया जा रहा है ताकि पुलिस कर्मियों के साथ आम नागरिकों को ठंडा पानी मिल सके।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर