पार्थ चटर्जी सहित 6 लोगों को 11 जुलाई तक जेल हिरासत

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी समेत 6 लोगों को मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में स्थित विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। इस दौरान सिर्फ शांति प्रसाद सिन्हा की वर्चुअल पेशी हुई। मंगलवार को पार्थ चटर्जी के वकील ने अदालत से जमानत नहीं बल्कि बेहतर इलाज मुहैया कराने का आवेदन किया था। इस दौरान नीलाद्रि दास के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल 96 दिनों से जेल हिरासत में हैं। इस भ्रष्टाचार से इस कंपनी का कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके मुवक्किल ने किस नियम का उल्लंघन किया है। अदालत से अपने मुवक्किल के लिए जमानत की मांग करना चाहता हूं। वहीं, सीबीआई के वकील ने जवाब दिया कि एजेंसी के पास इस घोटाले में उनके शामिल होने से जुड़े पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। नीलाद्रि दास के वकील ने सीबीआई से कहा कि आप मुझे दिखाइए कि मेरे मुवक्किल ने कहां अपराध किया है। इसके जवाब में सीबीआई के वकील ने न्यायाधीश से कहा कि चेयरमैन के हस्तक्षेप के बिना कोई नियुक्ति नहीं की जा सकती। अदालत में पेशी के दौरान सिर्फ पार्थ चटर्जी को छोड़कर शेष 6 आरोपियों की तरफ से अदालत में जमानत का आवेदन किया गया था। अदालत ने सभी पक्षों की बातों को सुनकर जमानत के आवेदन को खारिज करते हुए सभी अभियुक्तों के जेल हिरासत की अवधि 11 जुलाई तक बढ़ाने का निर्देश दिया है।

Visited 34 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Bally Bridge: बाली ब्रिज से युवक ने नदी में लगा दी छलांग

हावड़ा: जिले के बाली ब्रिज से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। यह घटना बुधवार(24 अप्रैल) सुबह की है। युवक की पहचान अजीत आगे पढ़ें »

ऊपर