न्यूटाउन में रहने वाले सैकड़ों लोगों को वोट देने से रोका गया

बाहर से आये गुंडों ने मतदाताओं को वापस जाने को कहा
चेहरों को ढककर बदमाश कर रहे थे दादागिरी
एपीजे कॉले​ज के 200 से 300 मीटर पहले ही पुलिस बेरिकेड लगाकर रोका गया मतदाताओं को
वोट बॉयकाॅट का ड्रामा कर रहे थे फर्जी स्थानीय लोग
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : न्यूटाउन में रहने वाले सैकड़ों लोगों को वोट देने से रोके जाने का आरोप लगा है। इससे स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है। न्यूटाउन क्षेत्र के एपीजे कॉलेज में 6 ग्राम पंचायतों के 12 बूथ बनाए गये थे। यहां पर ही मतदान हो रहा था। इस दौरान शनिवार को जब यहां के निवासी वोट डालने गये तो उन्हें केन्द्र पर जाने से रोका गया। इसके पीछे कपड़े से मुंह ढके हुए गुंडों ने मतदाताओं को मतदान केन्द्र से 200 से 300 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया और कहा कि हम लोगों ने यहां वोट बॉयकॉट कर रखा है, इसलिए किसी को जाने नहीं देंगे। इन लोगों ने वोटरों को डरा-धमका कर घर लौटने पर मजबूर किया। आरोप है कि दूसरी ओर मतदान केन्द्र पर छप्पा वोट दिया जा रहा था। व्यावसायिक क्षेत्र में न्यूटाउन ने बड़ी-बड़ी इमारतें और कार्यालयों को बनाकर राज्य में अलग पहचान बनायी है लेकिन अगर चुनाव की बात की जाए तो इसमें इस क्षेत्र के मतदाता रोष में हैं और उनका कहना है कि इस तरह से हमें रोका जाना गणतंत्र को कलंकित करने के समान है।
मॉर्निंग वाक करने वालों को भी रोक दिया इन बदमाशों ने
स्थानीय लोग इन बदमाशों से इतने परेशान दिखे कि इनके खिलाफ थाने में भी फोन कर शिकायत की। हालांकि वहां पर इन बदमाशों के अलावा और कोई मौजूद नहीं था। बाइक सवार ये गुंडे बागुईआटी व अन्य इलाकों से यहां आये थे। जो लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे उन्हें भी इन लोगों ने परेशान किया और कहा कि आप दूसरी ओर जाएं, इस ओर जाने नहीं दिया जाएगा।
कुछ लोगों का आरोप – हाथ से बैलट पेपर छीना गया, किसी की मर्जी के खिलाफ दिया गया वोट
न्यूटाउन एपीजे कॉलेज में चुनाव में धांधली का आरोप इस कदर लगा है कि चुनाव प्रक्रिया को ही शर्मसार कर दिया है। न्यू टाउन एपीजे कॉलेज में जांगरा हथियारा दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 283, 284, 285, 286, 287 ,292, 293, 294,295, एवं 296 बूथ पर ग्राम पंचायत का चुनाव हुआ। यहां सुबह 6 बजे से ही गुंडों ने वोट बॉयकॉट की फर्जी स्ट्रैटेजी बनाकर 200 मीटर दूर कॉलेज में जाने वाले सभी रास्ते को बेरिकेड से घेर दिया। जो लोग पहले ही वहां पहुंचे थे, उनके हाथ से बैलट पेपर छीन लिया गया। कई वाेटरों ने आरोप लगाया कि उनकी मर्जी के खिलाफ उनसे वोट डलवाया गया है। आरोप है कि बागुईआटी के पार्षद के घनिष्ठ करीब तीन से चार सौ लोगों ने जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, वहां पिकेटिंग करके बैठ गयीं और न्यूटाउन के किसी भी वोटर को वोट देने के लिए नहीं जाने दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा – ऐसी दादागिरी नहीं देखी
इसके बारे में लोगों ने कहा कि यहां पुलिस की किसी भी तरह की तैनाती नहीं थी। पुलिस वाले दूर से ही सारे नजारे देख रहे थे लेकिन वोटरों की सहायता करने के लिए नहीं आए। ऐसा आरोप विपक्षी उम्मीदवारों ने लगाया है। यहां तक कि वाम मोर्चा की सरकार में मंत्री रहे गौतम देब ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि उनके घर के सामने बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा दिया गया था ताकि वह अपना वोट न डाल पाएं और इस वर्ष वोट नहीं दे सकें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर