गुजरात को छोड़कर अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन के बीच आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पर रही है। आम लोगों को महंगाई का एक और झटका देते हुए अमूल मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने त्योहारी सीजन के बीच शनिवार को दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए। फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।

देश की फेमस दूध ब्रांड अमूल और मदर डेयरी दोनों ने खरीद लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले मार्च में कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में वर्तमान में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, घरेलू बजट को प्रभावित कर सकती है।

गुजरात में नहीं बढ़ेंगे दाम

गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी का कहना है कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला है।

अगस्‍त में इस वजह से बढ़े थे दाम

कंपनी ने अगस्‍त में भी दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद दूध की कीमत फुल क्रीम के लिए 61 रुपये प्रति लीटर हो चुकी थी। कंपनी ने बढ़ोतरी का तर्क दिया था कि ऑपरेशन और प्रोडक्‍शन में बढ़ी लागत के कारण दूध के दाम बढ़ाए गए थे। बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में पशु आहार की लागत 20 प्रतिशत अधिक हो चुकी है।

क्‍यों बढ़ रहे दूध के दाम?

ऐसा माना जा रहा है कि शुरुआत में जारी थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि चारे की मुद्रास्फीति दर 25 प्रतिशत पर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बनी हुई है। ऐसे में किसानों को अपने मवेशियों को पालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और पहले से कहीं ज्यादा उनकी कमाई मवेशियों पर खर्च की जा रही है। इससे दूध उत्पादन की लागत लगातार बढ़ती जा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर