
जौनपुर : ‘तीन तलाक की व्यवस्था मुस्लिम महिलाओं के शोषण के लिये बनायी गयी थी और यह हमारे संविधान के खिलाफ है। ऐसे में सरकार ने जो कानून बनाया है उसका हम सब स्वागत करते हैं।’ यह कहना है अभिनेत्री शबाना आजमी का। शबाना ने सोमवार को यहां मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा आज पूरे विश्व में 50 से ज्यादा इस्लामी देशों में से 24 मुल्कों ने तीन तलाक को अपनी व्यवस्था से निकालकर बाहर फेंक दिया है और भारत में जो लोग इस पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं, वो गलत हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और संविधान ने यहां सबको अपना हक लेने का अधिकार दिया है।
शबाना ने कहा कि निर्भया कांड के बाद जस्टिस वर्मा ने जो रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, उसमें सख्त कानून के साथ-साथ समाज को जागरुक करने की बात कही गयी थी। इसके बाद देश की संसद ने कानून में बदलाव कर कानून दुष्कर्म को लेकर कानून को सख्त बनाया। इसके बावजूद देश में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जो वो चिंता का विषय है। अक्सर देखने में आता है कि लोग घटना के बाद कानून के लचीलेपन की वजह से छूट जाते हैं, इसलिए ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाय और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।