नयी दिल्ली : दिल्ली के करीब 30 विद्यालयों को शुक्रवार तड़के ई-मेल पर बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली, जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने उनके परिसर की तलाशी ली। तलाशी के बाद किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पायी गई। इससे पूर्व 9 दिसंबर को इसी तरह 44 विद्यालयों को धमकी मिली थी जिन्हें पुलिस ने अफवाह बताया था। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आपराधिक धमकी और साजिश का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मई में 250 से अधिक विद्यालयों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों को इसी प्रकार की ई-मेल से धमकियां मिली थीं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि बम की इन धमकियों का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे धमकी भरे ई-मेल के संबंध में फोन आया। डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल से सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह 8:30 बजे फोन आया। अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम श्वान दस्तों के साथ विद्यालयों में पहुंच गईं और जांच की। पुलिस के मुताबिक जांच में यह पता चला है कि ई-मेल विदेश से भेजा गया था। हमारे जिले समेत लगभग 30 विद्यालयों को ऐसे ई-मेल मिले हैं। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया या अगर बच्चे स्कूल पहुंच गए हैं तो उन्हें आकर वापस ले जाने का अनुरोध किया। ईमेल भेजने वाले ने यह भी कहा कि शुक्रवार और शनिवार को विद्यालयों में बम विस्फोट हो सकते हैं। बम इतने शक्तिशाली हैं कि वे इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इस बार दिल्ली के 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
Visited 8 times, 8 visit(s) today