
नयी दिल्ली/जयपुरः राजस्थान में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच भाजपा के संस्थापक सदस्य और अटल सरकार में वित्त, विदेश और रक्षा मंत्री जैसे मंत्रालयों को संभाल चुके जसवंत सिंह के पुत्र व भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस का दामन थामने की अटकलें लग रही हैं।
ऐसी चर्चा है कि वह अपने करीबी और समर्थकों के साथ इस बात को लेकर राय-मशविरा कर रहे हैं। बाड़मेर के पचपदरा में 22 सितंबर को ‘स्वाभिमान रैली’ में इन चर्चाओं पर मुहर लग सकती है।
इन चर्चाओं पर मानवेंद्र ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय खुद से लेने के बजाय अपने समर्थकों के जरिए बात रखवाना चाहेंगे। इस रैली में लोग जो निर्णय लेंगे वह उसका पालन करेंगे। यह लोकतांत्रिक फैसला होगा।