
अलवर : अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पंद्रह वर्षीय दलित किशोरी के मुंह पर कपड़ा बांध कर किरायेदार ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना मंगलवार की शाम की है। पीड़िता के परिजनों ने इस मामले की रिपोर्ट अलवर के महिला थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता ने बताया कि उनके मकान के दूसरे हिस्से को दीपू किलाड़ किराये पर दिया गया है। जिसमें उसके दोस्त आते जाते रहते हैं। मंगलवार की शाम दीपू और उसके तीन अन्य दोस्त जबदस्ती कमरे में ले गये और दीपू और उसके दोस्तों ने उससे दुष्कर्म किया। तभी उसका भाई वहाँ आ गया और उसने चिल्लाने की आवाज सुनी तो शोर मचाना शुरू कर दिया तो चारों वहाँ से भाग गये। वह केवल दीपू को जानती हैं उसके अन्य तीन दोस्तों का नाम नहीं पता है।