धनबाद में सड़क दुर्घटना में न्यायाधीश की मौत

धनबाद : झारखंड में धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क दुर्घटना में धनबाद न्यायालय के न्ययाधीश की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनद अपने आवास से गोल्फ ग्रांउड मॉनिटवग वॉक करने जा रहे थे। इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के निकट चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उत्तम आंनद चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। रंजय सिंह धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के काफी करीबी माने जाते थे। उत्तम आंनद ने छह महीने पहले ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम का पद संभाला था। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) अर्जुन साव समेत जिले के कई न्यायिक पदाधिकारी एवं बार एसोसियेशन के कई पदाधिकारी एसएनएमसीएच पहुंचे। न्यायाधीश उत्तम आनंद की आकस्मिक मौत पर धनबाद बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, उपाध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, ने गहरा शोक जताया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Cup टीम से बाहर होने पर फूटा चहल का दर्द, बोले- अब तो इसकी आदत हो गई है!

नई दिल्ली : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाया गया है। भारतीय टीम आगे पढ़ें »

ऊपर