
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के बंद पंप हाउस से तार चुराने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। घटना कसबा थानांतर्गत के.एन सेन रोड की है। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक परित्यक्त पंप हाउस में युवक को इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स के पास अचेत पड़ा देख स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि उक्त युवक पंप हाउस से तांबे का तार चुराने के लिए गया था और इस दौरान वहां मौजूद लाइव इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स पर हाथ रखते ही वह बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस मृतक की तस्वीर को विभिन्न थानों में भेजकर उसकी पहचान करने में लगी हुई है।