
कोलकाताः गोल्फ ग्रीन में दोस्त के जन्मदिन पर रात भर पार्टी करने के बाद युवक का शव सुबह बरामद हुआ। गोल्फ ग्रीन में इस घटना के बाद लोगों में तनाव का माहौल है। वैसे ही अवस्था में युवक को बाघायतिन स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रिकतेश मोदक के परिवार के अनुसार लड़के की हत्या की गई थी और इस घटना को अंजाम देने में उसका दोस्त कौशिक मंडल शामिल था। गोल्फग्रीन पुलिस ने आरोपों के आधार पर कौशिक को गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मृतक के पेट में अधिक मात्रा में शराब पाई गई है।