
दक्षिणेश्वर : बैरकपुर कमिश्नरेट के दक्षिणेश्वर थाने की पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात आपराधिक मामलों में लिप्त विशाल अली नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने कुछ बम भी बरामद किये जिन्हें विशाल से इकट्ठा कर रखा था। इलाके में अशांति, बमबारी करने की कई शिकायतें उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्ज हैं जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। अभियुक्त को इसदिन बैरकपुर कोर्ट में पेश किये जाने पर कोर्ट ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया है।