
बारासात : बारासात अंचल के दत्तोपुकुर थाना अंतर्गत कदंबगाछी फांड़ी इलाके में शनिवार की सुबह एक आमबागान में पेड़ से झूलता एक महिला का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान नहीं हो पायी है। इलाके के लोगों का कहना है कि वह इलाके की नहीं है अतः संभव है कि उसे यहां बुलाया गया था। इसके बाद महिला की हत्या कर शव काे फंदे से झुला दिया गया है। खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है।