
कोलकाता : महानगर में एक महिला की घर के अंदर गला घोट कर हत्या कर दी गयी। घटना पूर्व जादवपुर थानांतर्गत चितकालिकापुर इलाके में स्थित एक टाली के मकान की है। मृतका का नाम अर्पणा सरदार (35) है। घटना के बाद से महिला का लिव इन पार्टनर फरार है। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोलकाता पुलिस के होमीसाइड विभाग के अधिकारी पहुंचे। पुलिस के साइंटिफिक विंग के अधिकारियों ने घटनास्थल से नमूना संग्रह किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।