
निमता : बुधवार की दोपहर निमता थाना अंतर्गत बेलघरिया अरविंदनगर इलाके की निवासी एक महिला पर साड़ी विक्रेता बनकर आये अपराधी ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की कोशिश की। इस बीच पीड़िता की मां के वहां पहुंच जाने से वह शख्स भाग खड़ा हुआ हालांकि घटना को लेकर ना केवल वह परिवार बल्कि इलाके के लोगों में भी आतंक मच गया है।