
दक्षिण 24 परगना : लाखों के आभूूषण चोरी के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मिताली गायेन है, जो सोनारपुर थाना क्षेत्र के मालंच इलाके की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात महिला एक घर में लाखों रुपए के आभूषण और नकद बिना ताला तोड़े चुुरा ली। घटना को लेकर जीपी मित्रा रोड के मालंच के करने वाले मकान मालिक वापन मंडल ने सोनारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोनारपुर थाने के आईसी संजीव चक्रवर्ती के निर्देश पर पुलिस की टीम ने घटना की छानबीन कर पड़ाेस की एक महिला को चोरी के संदेह मे हिरासत में लिया। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने चोरी की बात कबूल की। महिला ने नकली चाबी बनाकर घर से आभूषण सहित नकद चुुराई थी।