
कोलकाता : भाजपा के विधायकों ने सवाल उठाया है कि सदन के भीतर कुल उनके 57 विधायक थे। यूनिवर्सिटी बिल के वोटिंग के दौरान भाजपा के 40 वोट ही पड़े जबकि उन्होंने दावा किया है कि 57 विधायक थे। ऐसे में उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि आख़िर 17 वोट कहाँ गये? या किसी तरह की गड़बड़ी हुई। अब इसपर स्पीकर के जवाब का इंतज़ार है।