
कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब टीएमसी नेता कुणाल घोष को प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। ईडी ने घोष को 2 मार्च यानी मंगलवार को पेश होने को कहा है। ईडी ने सारदा चिटफंड मामले में लिप्तता को लेकर कुणाल घोष को तलब किया है। नोटिस मिलने के बाद कुणाल घोष ने कहा है कि वो जांच में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सारदा मामले के प्रमुख सुदीप्त सेन के पत्र के साथ ईडी कार्यालय में जाएंगे और सुदीप्त सेन ने जिन लोगों को अपने पत्र में पैसे देने का आरोप लगाया था। उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करेंगे। बता दें कि सारदा मामले में कुणाल घोष को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिलहाल वह जमानत पर हैं।