
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल बेहाल हो गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगला में माफिया और सिंडिकेट का बोलबाला है। ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाएं बंगाल में लागू नहीं की गई। चुनाव में समर्थन देने के लिए वोटरों को धन्यवाद देते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा टीएमसी की बौखलाहट उनके भाषा, व्यवहार और बातचीत में दिखाई दे रहा है।