
कोलकाता : बीरभूम जिले के टीएमसी के बाहुबली नेता अनुव्रत मंडल के सेक्टुरिटी गार्ड की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है, दुर्घटना में सायल होसैन की तीन साल की बेटी और उसके मित्र माधव दास की मौत हुई है अनुब्रत मंडल को राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा और पशु तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय में तलब किया गया था, लेकिन अस्वस्थता के कारण वह सीबीआई के समक्ष नहीं हुए थे। पशु तस्करी के मामले में अनुबत मंडल के सेक्युरिटी गार्ड सायल होसेन से सीबीआई ने पूछताछ की थी। उसी सायल होसेन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गाड़ी में उनके परिवार और परिजन थे। दुर्घटना में दो लोगों की मौत की सूचना है, जबकि सायल होसेन घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, बीजेपी नेता अनुपम हाजरा ने दुर्घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।