
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता / हांसखाली : हांसखाली गैंग रेप व हत्या के मामले में सीबीआई की टीम अब एक और एंगल से छानबीन शुरू कर रही है। इसमें यह है कि क्या उक्त छात्रा को गैंग रेप के बाद बेहोशी की हालत में जला तो नहीं दिया गया। इसके लिए उसके परिजनों का गुरुवार को बयान लिया गया। सूत्रों के मुताबिक कृष्णनगर स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप में पूरे परिवार का बयान रिकार्ड किया गया। सीबीआई की टीम को पीड़ित परिवार ने बताया कि अभियुक्त कुछ बदमाशों के साथ आये और जबरदस्ती उनकी बेटी को ले गये। इसके बाद उसका बिना पोस्टमार्टम के ही बॉडी जला दिया गया।
क्या ज्यादा ब्लीडिंग से हुई मौत ?
सीबीआई की टीम से प्राथमिक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि पीड़िता की मौत अत्यधिक ब्लीडिंग से हुई थी। सीबीआई की टीम इस मामले में गाइनोकोलॉजिस्ट से भी सलाह ले रही है कि ब्लिडिंग अगर किसी किशोरी को शुरू हो तो उसकी मौत में कितना समय लगता है? इस विषय पर फॉरेंसिक टीम से भी सीबीआई अधिकारियों ने इस विषय पर चर्चा की है। कहीं ऐसा तो नहीं था कि छात्रा बेहोश थी और उसे जला दिया गया। इस विषय पर गुरुवार को पीड़ित परिवार से पूछताछ की गयी।