
केएमसी के 150 सेंटरों पर लगा कोविशिल्ड व को वैक्सीन का टीका
पहले दिन लगभग 9474 लोगों ने लगाया बूस्टर डोज
कोलकाता : महानगर में शुक्रवार की सुबह कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। कोलकाता नगर निगम के 150 वैक्सीन सेंटरों व 8 मेगा सेंटर पर बूस्टर डोज देने का कार्य शुरु कर दिया गया है। पहले दिन लोगों के बूस्टर डोज लेने की संख्या लगभग 9474 रही। कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने बताया कि पहले दिन कोविशिल्ड के 8722 लोगों ने बूस्टर डोज लिया है, वहीं 752 लोगों ने कोवैक्सीन का डोज लिया है। महानगर के सभी लोगों को सूचित कर दिया गया है कि नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। सभी के लिये बूस्टर डोज लगाना अनिवार्य होगा। कोरोना को नियंत्रित रखने के लिये बूस्टर डोज जरूरी है।