
कोलकाता : बड़ाबाजार के विवेकानंद फ्लाईओवर को तोड़ने का चौथे चरण का काम अंतिम चरण पर है। फ्लाईओवर को तोड़ने का तीन चरण का काम पूरा हो गया है। कुछ दिनों पहले चौथे चरण का काम चालू हुआ है। इस दौरान के.के टैगौर स्ट्रीट स्थित मालापाड़ा क्रॉसिंग से स्ट्रैंड तक फ्लाईओवर के हिस्से को तोड़ा जाएगा। इससे पहले गणेश टाकीज क्रॉसिंग से मालापाड़ा क्रॉसिंग तक के हिस्से को तीसरे चरण के काम के दौरान तौड़ा गया था। पुलिस के अनुसार फ्लाईओवर को पूरी तरह से तोड़ने का निर्धारित समय 15 जुलाई था। हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि आगामी जुलाई महीने के अंत तक ही फ्लाईओवर को पूरी तरह से तोड़ने का काम पूरा हो सकेगा।