
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज यानी मंगलवार को प्रदेश भाजपा के युवा मोर्चा की ओर से विकास भवन घेराव किया जाएगा। इस बारे में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रनील खां ने बताया कि एसएससी में दुर्नीति समेत शिक्षा जगत से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर आज विकास भवन घेराव किया जाएगा। परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए हम केवल करुणामयी से विकास भवन तक रैली निकालकर वहां प्रदर्शन करेंगे। पहले 3 जगहों से रैली निकाले जाने की बात थी। आज विकास भवन घेराव में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के अलावा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या मौजूद रहेंगे।