
जगदल : शुक्रवार की शाम जगदल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद से इलाके में लगातार बमबारी और तोड़फोड़ को लेकर तनाव बना हुआ है। इस कारण 3 दिनों से लोग दहशत में घरों से ज्यादा निकल नहीं रहे हैं और न ही बाजार और दुकानें ही खोल पा रहे हैं। रविवार को जगदल बाजार इस तनावपूर्ण माहौल को लेकर व्यवसाई भड़क उठे । कच्ची सब्जियां व फल बेचने वालों ने उन्हें हो रहे भारी नुकसान का हवाला देकर घोषपाड़ा रोड पर ही सब्जियां फेंक दी और प्रदर्शन शुरू कर दिया।