
जिला प्रशासन की ओर से बेहतरीन इंतजाम
हावड़ा : कई महीनों के इंतजार के बाद शनिवार को वह दिन आया जब हावड़ा में 8 जगहों पर एक साथ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों का डीएम मुक्ता आर्या ने सीएमओएच डॉ. भवानी दास के साथ दौरा किया। हावड़ा की डीएम मुक्ता आर्या ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि शनिवार से हमारे कोरोना वाॅरियर्स को वैक्सीन दी गयी। हावड़ा जिला अस्पताल से लेकर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन की सुविधा मुहैया करवायी गयी थी। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी थीं। शहर व ग्रामीण मिलाकर हावड़ा की 8 जगहों पर यह सुविधा थी। कुल 800 लोगों को वैक्सीन दी गयी, जिनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ व ड्राइवर शामिल थे। सुबह 9 बजे से ही स्वास्थ्य कर्मियों काे टीका दिया गया जिनमें सर्वप्रथम थे डॉ. सागेन मंडी, एसएनसीयू। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीका लेकर अच्छा लग रहा है। प्रशासन की ओर से बेहतरीन इंतजाम किये गये थे। पहली डोज की एक सूची तैयार की गयी थी। इनमें पहले स्वास्थ्य कर्मी थे और दूसरी डोज 28 दिनों के बाद दी जायेगी।