
नदिया : कल्याणी थाने की पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में मंगलवार की रात अभियुक्त अमित भौमिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कांचरापाड़ा के छोटो जौनपुर इलाके से गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त बुजुर्गों से रुपये छिनताई कर भाग निकलता था। ऐसी दर्जनों छिनताई के मामलों में भी वह अभियुक्त है। एक घटना के सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्त की पहचान हुई जिसके बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अभियुक्त का इलाके में तीन तल्ला मकान है और घर की मालीहालत भी अच्छी है।