
हुगली : मोगरा थाना अन्तर्गत कृष्णा दास कॉलोनी इलाके से स्थानीय युवक अमल माल (24) का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि उसका शव एक दूसरे व्यक्ति की छत पर बिजली के नंगे तार से लटक रहा था। वह पेशे से मिस्त्री था। दूसरे की छत पर वह क्या करने गया था और उसकी मौत कैसे हुई है ? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।