
हालीशहर : हालीशहर थाना के बेलदेघाट इलाके में फ्लैट से महिला का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। उसका नाम सोमा कुरु बताया गया है। मृतका का पति सुंदर कुरु रेलवे में काम करता है और काम के सिलसिले के मध्य प्रदेश में रहता है। मृतका के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने उसके परिचित राजीव भट्टाचार्य नाम के एक युवक को थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू की है। आरोप है कि उसके साथ किसी तरह के विवाद के बाद यह मामला सामने आया है।