
कोलकाता : भवानीपुर थानातंर्गत रमेश रोड व टाउनसोन रॉड क्रासिंग से व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक का नाम मिलन दास है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मृतक बीके परिजनों का आरोप है कि मिलन को शराब पीने के कारण गिरफ्तार किया गया। जब परिजनों ने उसके तबियत का हवाला देते हुए उसे रिहा करने की अपील की तो पुलिस ने बात नहीं सुनी। इसके बाद रविवार की सुबह सड़क किनारे से उसका शव मिला।