
हुगली : खानाकुल थाने के अंतर्गत अटघड़ा गांव में दो भाइयों की तालाब में डूब कर मौत हो गयी। परिजनों को उन दोनों का शव तालाब में तैरता हुआ मिला। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतकों की पहचान आकाश मिड्डे (06) और अर्पण कर्माकर (08) के रूप में हुई है। अर्पण आकाश की बुआ का बेटा है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वो दोनों तालाब में कैसे डूबे। खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि घर के पास तालाब के किनारे खेल रहे दोनों बच्चे तालाब में गिर गए। मृतक के परिवार ने बताया कि बच्चे हमेशा ही वहां खेला करते थे। घर के अन्य लोग दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। कुछ समय गुजरने के बाद भी जब बच्चे घर नहीं लौटे तब घर की महिलाओं ने बच्चों की तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद उन्हें घर के पास तालाब में उनका शव तैरता नजर आया।