
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम चुनाव के पहले अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। कोलकाता नगर निगम का चुनाव 19 दिसंबर को है, जो अब मात्र तीन दिन बाकी है। इसके पहले कोलकाता पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में इनपुट के आधार पर कोलकाता पुलिस एसटीएफ ने एस्प्लेनेड बस स्टैंड के पास 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 लाख रुपये के नकली भारतीय मुद्रा नोट बरामद किए। 2 लोग राजस्थान के कोटा के रहने वाले हैं। एफआईआर दर्ज किया गया है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि ये बंगाल से राजस्थान जाली नोट भेजने की कोशिश कर रहे थे।