
चम्पाहाटी से रामपुरहाट जा रहे थे अवैध पटाखे
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हेस्टिंग्स थानांतर्गत खिदिरपुर रोड से 1050 किलो अवैध पटाखे के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम सफीरूल खान (38) और दीपंकर मंडल (26) हैं। दोनों अभियुक्त बारुईपुर के चम्पाहाटी के रहनेवाले हैं। उनके पास से एक पिकअप वैन और 24 बोरे में छिपाकर रखे गए करीब 1050 किलो चॉकलेट बम बरामद किए गए हैं।