
बैरकपुर : दो नये मेट्रो स्टेशनों के उद्घाटन कार्यक्रम में बंगाल की मुख्यमंत्री व पूर्व रेलमंत्री ममता बनर्जी को समय पर नहीं आमंत्रित करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को बैरकपुर में तृणमूल की ओर से प्रतिवाद किया गया। तृणमूल युवा के साधारण सचिव व बैरकपुर पालिका के पार्षद सम्राट तपादार के नेतृत्व में तृणमूल कर्मियों ने सोमवार की शाम केंद्र विरोधी नारे लगाये। साथ ही उन्हाेंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ऐसा कर बंगाल की जनता का अपमान किया है। उन्हें इसका जवाब देना होगा। वहीं इसके विरोध में केंद्रीय नेताओं को पुतला भी फूंका गया।