
कोलकाता : अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट में ईडी ने करीब 29 करोड़ रुपये कैश बरामद किये है। इस बीच अर्पिता के साथ तृणमूल के सांसद सौगत रॉय का नाम भी जोड़ा जा रहा है। इस बारे में सन्मार्ग से बात करते हुए सौगत ने बताया कि मैं किसी अर्पिता को नहीं जानता हूं, न ही कभी उससे मिला।’ सांसद ने कहा कि जिस हाउसिंग कॉम्पलेक्स में अर्पिता का फ्लैट है वहां मेरा भी पार्टी ऑफिस है जहां मैं जाया करता था। इसके अलावा उस कॉम्पलेक्स में जाने का मेरा कोई दूसरा कारण नहीं था।