
कहा, जरूरत पड़ी तो कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराएं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पार्टी के नाम पर वसूली किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बराबर इस बात को लेकर मुखर रहती है। इस बार ममता बनर्जी के इस निर्देश पर पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा भी गंभीर हो गयी है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर किसी को वसूली से संबंधित कोई जानकारी देनी या शिकायत करनी है तो सीधे उनके कार्यालय में आकर लिखित दर्ज कर सकते है। इसे लेकर महुआ ने सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी के निर्देशों का जिक्र किया है। महुआ ने अपने पोस्ट में लिखा है मुख्यमंत्री ने बार-बार बोला है कि पार्टी को सामने रखकर किसी तरह की वसूली नहीं की जाएगी। नौकरी के नाम पर, टेट पैनल व दस्तावेजों के नाम पर, सरकारी काम करने के नाम पर अगर कोई आम जनता को परेशान करता है तो निर्भय होकर मेरे कार्यालय में आइये तथा उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराइये। ऐसे चोर के खिलाफ आवाज उठाएं, उनसे डरने की आवश्यकता नहीं है। अगला कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो एक न एक दिन गिरफ्त में आयेगा ही। इसलिए दया करके हिम्मत दिखाइये और इस चक्र को बंद करने में सहयोग कीजिए। आरोप है कि कृष्णनगर लोकसभा अंतर्गत तेहट्ट के विधायक के खिलाफ नौकरी के नाम पर रुपये मांगा था।