
पानीहाटी : पानीहाटी पालिका के 8 नंबर वार्ड के उप चुनाव के लिए शुक्रवार को वार्ड के दिवंगत तृणमूल पार्षद की पत्नी मीनाक्षी दत्त ने तृणमूल की ओर से पर्चा भरा। इस दिन उनका उत्साह बढ़ाने के लिए तृणमूल के मुख्य सचेतक व पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों और तृणमूल कर्मियों की मांग को देखते हुए साथ ही मीनाक्षी की पार्टी के प्रति गहरी निष्ठा और अवदान को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। चुनाव यहां औपचारिकता मात्र है तृणमूल की जीत तय है।