
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गत 6 फरवरी को नवद्वीप जोन से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी। वहीं आज यानी मंगलवार को तारापीठ और झाड़ग्राम से जेपी नड्डा पार्टी की परिवर्तन यात्रा शुरू करने वाले हैं। आज जेपी नड्डा दोपहर लगभग 12.30 बजे तारापीठ आयेंगे जिसके बाद वह तारापीठ के मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद चिल्लर माठ से जेपी नड्डा भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। यहां से नड्डा झाड़ग्राम के लिए रवाना हो जाएंगे जहां लालगढ़ सजीव संघ मैदान में अपराह्न लगभग 1 बजे वह परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद बीनपुर में वह स्वागत सभा को संबोधित करेंगे। यहां से फिर सिलदा में भाजपा की सभा को संबोधित करने के बाद नड्डा कलाईकुण्डा से वापस लौट जाएंगे।