
कोलकाता/पणजी : तृणमूल कांग्रेस की गोवा इकाई ने 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में अपना आधार मजबूत करने के लिए राज्य स्तरीय एक तदर्थ कार्यकारी समिति गठित करने का फैसला किया है। हाल में पार्टी ने राज्य में अपने प्रभारी के तौर पर लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को हटाकर कीर्ति आजाद को नियुक्त किया है।
जानकारी के अनुसार हाल ही में कीर्ति आजाद ने वहां बैठक की जिसके बाद यह फैसला किया गया है कि पार्टी गोवा के लिए तत्काल प्रभाव से एक तदर्थ राज्य कार्यकारी समिति गठित करेगी। यह समिति जमीनी स्तर पर काम करेगी। पार्टी इस साल के अंत तक अपनी अंतिम समिति की घोषणा करेगी।