
हावड़ा : हावड़ा के जगतबल्लवपुर इलाक़े में एक तृणमूल नेता व पंचायत सदस्य के घर में आग लगाने की घटना घटी है। आरोप है कि आग लगाने की घटना इंडियन सेकुलर फ़्रंट पार्टी की और से अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाक़े में उत्तेजना फैल गई तृणमूल समर्थकों का आरोप है कि कई दिनों से आयी ये सिर्फ़ की ओर से इलाक़े में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है । वहीं आईएसएफ का कहना है कि तृणमूल ने अपने ही घर में ख़ुद आग लगाकर आरोप उन पर मंडरा रहे हैं। एक मैदान के बीच में मौजूद घर में अचानक आग लगने से इलाक़े के लोग दहशत में आ गए ।