
सन्मार्ग संवाददाता, हुगली : राज्य में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। भाजपा ने तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर अन्य वरिष्ठ नेताओं का दौरा जारी है। शनिवार को जेपी नड्डा ने किसान परिवार के घर भोजन किया और इसे तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने पूरी तरह से नाटक बताया है। चंडीतला में तृणमूल की सभा से सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर के साथ जवाबी हमला किया। कल्याण बनर्जी ने कहा की जेपी नड्डा बंगाल में कृषक परिवारों के घर खाना खाने का नाटक कर रहे हैं। विस्तृत खबर पढ़े कल के सन्मार्ग में।