
कोलकाता : जोका के पात्रा पाड़ा में एक ही परिवार के 3 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतकों के नाम मयारानी मंडल (45), चंद्रब्रत मंडल (50) और सुप्रियो मंडल (23) बताया जा रहा है। शवों के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या के पीछे के लिए आर्थिक कारण को जिम्मेदार ठहराया गया है।