
हावड़ा : हावड़ा में ठंड के कपड़े खरीदने गये एक ही परिवार के 3 लोग लापता हो गये हैं। इस घटना की शिकायत निश्चिंदा थाना में की गयी है। यह घटना उक्त थानांतर्गत आनंदनगर सापुईपाड़ा इलाके में घटी है। गत 15 दिसम्बर को उक्त परिवार के सदस्य श्रीरामपुर जाने के लिए निकले थे। उसके बाद से उनका मोबाइल बंद आने लगा। पुलिस ने बताया कि अनन्या कर्मकार, रिया कर्मकार और एक बच्चा आयुष तीनों कपड़े खरीदने के लिए निकले थे। तब से अब तक उनका कोई पता नहीं चला। इसे लेकर गत 15 दिसम्बर को ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने थाने में शिकायत की थी। पुलिस का कहना है कि वे उनका लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं और उनके परिवार के साथ उनके पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।