
रानीगंज : बुधवार की रात रानीगंज थाना अंतर्गत नूपुर ग्राम के माझी पड़ा में हथियारों से लैस तीन डकैतों के एक गिरोह ने छीनताई की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।इस घटना को लेकर इलाके में काफी दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोग सुरक्षा की मांग पर मौके पर पहुँची पुलिस अधिकारियों को घेर कर नाराजगी दिखाई। बताया जाता है कि इस दिन शाम 3 अपराधियों का एक दल रिवाल्वर की नोक पर एक महिला के घर में धावा बोला और रिवाल्वर की नोक पर ₹20000 नगद और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है, कि पहले की तरह ही पुलिस समूचे नूपुर ग्राम में पेट्रोलिंग की जाए।