
कोलकाता : इस बार कोरोना काल के कारण गणतंत्र दिवस का समारोह भी अलग रूप में मनाया जाएगा। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार बगैर दर्शकों के ही रेड रोड पर गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया जाएगा। केवल कुछ गण्यमान्य व्यक्ति जैसे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के चुनिंदा वरिष्ठ अधिकारी ही रेड रोड की परेड में मौजूद रहेंगे। लगभग 200 दल इस परेड में शामिल होंगे। राज्य सरकार के अधिकारी के अनुसार, ‘इस साल कोरोना महामारी के कारण छोटे पैमाने पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा। अन्य वर्षों की तुलना में इस बार रेड रोड पर दर्शकों के आने की अनुमति नहीं रहेगी। केवल मुख्यमंत्री के अलावा कुछ वीवीआईपी, राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा।’ सोशल डिस्टेंसिंग को मानते हुए ही रेड रोड पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी।