
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कभी पेट्रोल की कीमत में बढ़ातेरी, कभी डीजल तो अब रसोई गैस के दाम में जिस तरह केंद्र सरकार ने वृद्धि की है उसे लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रतिवाद जताया गया है। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि महंगाई के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार लगातार एक-एक कर चीजों के दाम बढ़ा रही है उसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। घरेलू गैस की कीमत कोलकाता में 1 हजार के पार हो गयी है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी इजाफा किया गया है जिसका असर इससे जुड़े व्यवसायियों पर सीधा पड़ेगा। जो छोटे व्यवसायी हैं उन्हें आने वाले समय में आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इन विषयों पर ध्यान दे। सिर्फ राजनीति करने से काम नहीं चलेगा। सांसद ने रोजगार, महंगाई समेत बाकी मुद्दों पर भी केंद्र की सरकार को सवालों के घेरे में लिया।