
बारासात : बारासात अंचल के देगंगा चाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। कारण यह है कि यह पहली बार नहीं जब स्वास्थ्य केंद्र में चोरी हुई है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि छत के क्षतिग्रस्त दरवाजे को तोड़कर जनरेटर, बैटरी व महंगे सरंजाम की चोरी की गयी है, वहीं इलाके के लोगों ने संदेह जताया है कि इस चोरी में अस्पताल के ही कर्मियों का हाथ है। फिलहाल मिली शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है।