
कोलकाता : टेंगरा थानांतर्गत कैनल साउथ रोड स्थित एक गोदाम से लाखों रुपये का लोहा और कॉपर चुरा लिये गए। घटना को लेकर बैरकपुर के रहनेवाले सुग्रीव कुमार सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार सुग्रीव सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 जनवरी की रात 12.30 से सुबह 4.30 बजे के बीच किसी ने गोदाम में रखे लोहा और कॉपर चुरा लिये। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर चोर की तलाश कर रही है।