
निमता : बैरकपुर कमिश्नरेट के निमता थाना अंतर्गत एसएन बनर्जी रोड स्थित एक पुरातन काली मंदिर में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि अभियुक्तों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ मोड़ दिया था। मूर्ति पर पहनाये गये सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ही चांदी के बर्तन, दानपेटी सहित लगभग 4 लाख की संपत्ति चोरी गयी है। मिली शिकायत पर निमता थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।