
जलपाईगुड़ी : गुरुवार की शाम जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी दोमोहनी इलाके में बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गयी थी । इस दुर्घटनाग्रस्त में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 45 लोग घायल बताएं जा रहें हैं जिनमें कई की हालात चिन्ताजनक है । घटना की जानकारी पाकर शुक्रवार की सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सबसे पहले घटनास्थल का जायजा लिया फिर पत्रकारों को बताया की रेल विभाग पूरे घटना की जांच में जुट गयी इसके अलावा उन्होंने ने घायलों को जल्द स्वस्थ्य होने का कामना भी किया । इसके बाद रेल मंत्री मैनागुड़ी रूरल हॉस्पिटल में भर्ती 7 घायलों का हाल जाना फिर वहा से जलपाईगुड़ी अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे । रेलवे विभाग की रेस्क्यू टीम, एनडीआरएफ, बीएसएफ, पुलिस सभी सुबह से राहत कार्य में जुटे हुए हैं।